सैन फ्रांसिस्को : ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी Amazon ने कहा है कि वह अपने कुछ कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों की गोपनीय सूचनाएं अन्य कंपनियों को बेचे जाने के मामले की जांच कर रही है. दरअसल, यह आरोप है कि Amazon के कर्मचारियों ने ग्राहकों से जुड़ी सूचनाएं अन्य कंपनियों, खास तौर पर चीन की कंपनियों को बेची है.
Amazon ने रविवार को इस बात की पुष्टि की. वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर के अनुसार Amazon के कर्मचारियों ने मध्यस्थों के माध्यम से ग्राहकों से जुड़ी सूचनाएं अपनी वेबसाइट पर सामान बेचने वाली कंपनियों को बेची है. Amazon पर ग्राहक सीधे कंपनी द्वारा बेची जाने वाली वस्तुओं के साथ – साथ अन्य विक्रेताओं का सामान भी खरीद सकते हैं.
अखबार के मुताबिक जो कुछ हुआ है वह कंपनी से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन है. यह खास तौर से चीन में हुआ है. Amazon के प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि कंपनी इन दावों की विस्तृत जांच कर रही है. बयान के अनुसार, हम अपनी प्रणाली के दुरूपयोग को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे. यदि कोई भी इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
बयान में कहा गया है कि, Amazon दोषी पायी जाने वाली अन्य कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही उनका विक्रय खाता बंद कर देगी, उनके रिव्यू डिलिट कर देगी और फंड रोक देगी. गौरतलब है कि पूरी दुनिया में करीब 5,60,000 लाख लोग Amazon में काम करते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.