नौ फीसदी ब्याज देगा इपीएफओ!
नयी दिल्ली:सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाला इपीएफओ अपने पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों को चालू वित्त वर्ष के लिए पीएफ जमाओं पर नौ प्रतिशत की दर से ब्याज दे सकता है, जो 2013-14 में दिये गये 8.75 प्रतिशत ब्याज से थोड़ा ज्यादा है. एक सूत्र ने बताया कि बाजार में सुधार खासकर केंद्र में […]
नयी दिल्ली:सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाला इपीएफओ अपने पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों को चालू वित्त वर्ष के लिए पीएफ जमाओं पर नौ प्रतिशत की दर से ब्याज दे सकता है, जो 2013-14 में दिये गये 8.75 प्रतिशत ब्याज से थोड़ा ज्यादा है.
एक सूत्र ने बताया कि बाजार में सुधार खासकर केंद्र में नयी सरकार बनने के बाद इपीएफओ द्वारा विभिन्न निवेशों पर अधिक प्रतिफल मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.