22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल अंबानी ने कहा, दूरसंचार कारोबार से पूरी तरह बाहर होगी आरकॉम

मुंबई : अरबपति अनिल अंबानी ने मंगलवार को घोषणा की है कि नकदी संकट से जूझ रही रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) अपने दूरसंचार कारोबार से पूरी तरह बाहर निकल जायेगी और भविष्य में केवल रीयल एस्टेट कारोबार पर ही ध्यान देगी. कंपनी की यहां हुई 14वीं वार्षिक आम बैठक में अंबानी ने कहा कि आरकॉम की […]

मुंबई : अरबपति अनिल अंबानी ने मंगलवार को घोषणा की है कि नकदी संकट से जूझ रही रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) अपने दूरसंचार कारोबार से पूरी तरह बाहर निकल जायेगी और भविष्य में केवल रीयल एस्टेट कारोबार पर ही ध्यान देगी. कंपनी की यहां हुई 14वीं वार्षिक आम बैठक में अंबानी ने कहा कि आरकॉम की पहली प्राथमिकता उसके 40,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज संकट का समाधान करना है. कंपनी ने दूरसंचार संवाओं के क्षेत्र में वर्ष 2000 में सस्ती पेशकश के साथ उसे सभी तक पहुंचाने का काम किया था.

इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने आरकॉम और एरिक्सन इंडिया के बीच समझौते को मंजूरी दी

उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि हम इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ेंगे. कई अन्य कंपनियों ने भी इसी तरह का ही फैसला किया है. यह भविष्य की तस्वीर है, जो साफ दिखायी दे रही है. अंबानी ने कहा कि जैसे जैसे हम मोबइल क्षेत्र से बाहर निकलेंगे, हम अपने एंटरप्राइज बिजनेस का उचित समय पर मौद्रीकरण करेंगे. रिलायंस रीयल्टी भविष्य में वृद्धि का इंजन होगा.

देश की वाणिज्यिक राजधानी के बाहरी इलाके में 133 एकड़ भूखंड पर स्थित धीरूभाई अंबानी नालेज सिटी के बारे में उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रीयल्टी कारोबार के लिए काफी संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में आरकॉम का कॉरपोरेट मुख्यालय हुआ करता था. उन्होंने इसके लिए 25,000 करोड़ रुपये का मूल्य आंका है. आरकॉम 40,000 करोड़ रुपये के कर्ज बोझ तले दबा है. उस पर चीनी बैंक सहित 38 कर्जदाताओं का ऋण हैं. कंपनी एक रणनीति ऋण पुनर्गठन प्रक्रिया के जरिये इसके समाधान में लगी है.

उन्होंने कहा कि कंपनी दूरसंचार विभाग से स्पेक्ट्रम साझीदारी और व्यापार के लिए अंतिम मंजूरी की प्रतीक्षा में है. अनिल अंबानी ने अपने संबोधन में बड़े भाई मुकेश अंबानी का भी धन्यवाद किया. मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने आरकॉम के संपत्तियों के मौद्रीकरण प्रयासों में मदद की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें