22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US-China Trade War गहराने से सहमे शेयर बाजार, एक महीने के निचले स्तर पर आया सेंसेक्स

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 295 अंक और टूटकर करीब एक महीने के निचले स्तर 37,290.67 अंक पर आ गया. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध (ट्रेड वार) और गहराने तथा रुपये में कमजोरी की वजह से रीयल्टी, पीएसयू और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज […]

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 295 अंक और टूटकर करीब एक महीने के निचले स्तर 37,290.67 अंक पर आ गया. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध (ट्रेड वार) और गहराने तथा रुपये में कमजोरी की वजह से रीयल्टी, पीएसयू और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,300 अंक से नीचे आ गया. दोपहर के कारोबार में अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 27 पैसे के नुकसान से 72.78 प्रति डॉलर पर चल रहा था.

इसे भी पढ़ें : भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 561 अंक गिर कर बंद, बांड यील्ड बना वजह

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चीन से 200 अरब डॉलर के और आयात पर नया शुल्क लगाने की घोषणा की. इससे दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध और गहरा गया है. चीन पर अनुचित व्यापार व्यवहार का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा कि अतिरिक्त शुल्क ढांचा 24 सितंबर से प्रभावी होगा. इस साल के अंत तक यह कम से कम 10 फीसदी होगा, जबकि एक जनवरी से यह बढ़कर 25 प्रतिशत हो जायेगा.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 37,660.19 अंक पर बेहतर रुख से खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 37,745.44 अंक पर पहुंच गया. बाद में यह बिकवाली दबाव से 37,242.85 अंक के निचले स्तर पर आया. अंत में सेंसेक्स 294.84 अंक या 0.78 फीसदी के नुकसान से 37,290.67 अंक पर आ गया. यह दो अगस्त के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 37,165.16 अंक पर बंद हुआ था.

सोमवार को सेंसेक्स 505.13 अंक टूटा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 98.85 अंक या 0.87 फीसदी टूटकर 11,278.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,411.45 से 11,268.95 अंक के दायरे में रहा. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 180.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी 106.54 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें