एरो-एपोटेक्स विलय को ऑस्ट्रेलिया के प्रतिस्पर्धा नियामक ने दी मंजूरी: स्ट्राइड्स
नयी दिल्ली : दवा बनाने वाली कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा साइंस ने गुरुवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के प्रतिस्पर्धा नियामक एसीसीसी ने एरो और एपोटेक्स के विलय को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा, नियामक ने पाया कि इस सौदे से बाजार में प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होगा जिसके […]
नयी दिल्ली : दवा बनाने वाली कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा साइंस ने गुरुवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के प्रतिस्पर्धा नियामक एसीसीसी ने एरो और एपोटेक्स के विलय को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा, नियामक ने पाया कि इस सौदे से बाजार में प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल असर नहीं होगा जिसके बाद उसने इसका विरोध नहीं करने का निर्णय लिया.
आस्ट्रेलिया में एरो ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी स्ट्राइड्स फार्मा और कनाडा की एपोटेक्स इंक ने मई 2018 में एरो फार्माश्यूटिकल्स और एपोटेक्स ऑस्ट्रेलिया का विलय करने की घोषणा की थी. कंपनी ने कहा, ‘‘स्ट्राइड्स और एपोटेक्स विलय को मंजूरी देने के एसीसीसी के निर्णय का आज स्वागत करते हैं.”
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.