नयी दिल्ली : मास्टरकार्ड ने देश में नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को इस अभियान से जोड़ा है. कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मास्टरकार्ड के साथ मिलकर कैश-टू-डिजिटल अभियान के जरिये डिजिटल भुगतान के बारे में जागरूकता फैलायेंगे.
इसे भी पढ़ें : डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए मास्टरकार्ड और कैट ने शुरू किया अभियान
मास्टरकार्ड ने कहा है कि इस अभियान का उद्देश्य सुविधा, व्यापक स्वीकृति और डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड सुरक्षा के बारे में उपभोक्ताओं और व्यापारियों को शिक्षित करना है. विज्ञप्ति के मुताबिक, धोनी ने कहा कि मेरा जन्म भले ही रांची जैसे छोटे शहर में हुआ हो, लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे पूरी दुनिया में घूमने का अवसर मिला.
इसलिए मैं बेहतर एवं सुरक्षित भुगतान के महत्व को समझता हूं. मैं भारत सरकार के एक डिजिटली सशक्त समाज के निर्माण के लक्ष्य को समर्थन देने के लिए मास्टरकार्ड के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हूं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.