17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक सुधरा, निफ्टी पहुंचा 11,300 अंक से ऊपर

मुंबई : शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंक से अधिक का सुधार देखा गया है. जबकि निफ्टी भी 11,300 अंक के ऊपर चल रहा है. ब्रोकरों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह व्यापार युद्ध संबंधी तनाव में मामूली कमी आने से वैश्विक बाजार में रुख का सकारात्मक रहना है. साथ ही ब्लूचिप कंपनियों […]

मुंबई : शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंक से अधिक का सुधार देखा गया है. जबकि निफ्टी भी 11,300 अंक के ऊपर चल रहा है. ब्रोकरों के अनुसार इसकी प्रमुख वजह व्यापार युद्ध संबंधी तनाव में मामूली कमी आने से वैश्विक बाजार में रुख का सकारात्मक रहना है. साथ ही ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में लिवाली का असर भी शेयर बाजार पर पड़ा है.

इसके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीद और रुपये में मजबूती का लाभ भी शेयर बाजार को मिला है. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयर पर आधारित सेंसेक्स 305.88 अंक यानी 0.82% के सुधार के साथ 37,427.10 अंक पर खुला है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.15 अंक यानी 0.75% की बढ़त के साथ 11,318.50 अंक पर चल रहा है.

बृहस्पतिवार को मुहर्रम के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे. पिछले तीन सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 969.42 अंक का नुकसान हुआ था. शुरुआती डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,201.30 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीद की. हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2,184.55 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें