नयी दिल्ली : अनिल कुमार चौधरी भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के नये चेयरमैन नियुक्त किये गये हैं. शुक्रवार को एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी. चौधरी वर्तमान में सेल के वित्त निदेशक हैं. कंपनी के पूर्व चेयरमैन पीके सिंह के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद से चेयरमैन का पद खाली पड़ा था.
इसे भी पढ़ें : सेल ने डिविडेंड देने से मना किया, बोनस पर भी लटकी तलवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति की बैठक में चौधरी की नियुक्ति की मंजूरी का आदेश दिया गया. वह इस पद पर दिसंबर, 2020 तक रहेंगे. समिति ने पीके रथ को राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बनाये जाने का भी आदेश दिया है. वह अभी कंपनी में ही परिचालन निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.
इसके अलावा, भारतीय रेल की परामर्श कंपनी राइट्स लिमिटेड में वी गोपी सुरेश कुमार को परियोजना निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गयी है. वह इस समय ईपीआईएल (इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड) के कार्यकारी निदेशक हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.