23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल एवियेटर्स गिल्ड ने कहा, जांच पूरी होने से पहले चालक दल को जिम्मेदार ठहराना अनुचित

मुंबई : नेशनल एवियटर्स गिल्ड (एनएजी) ने शुक्रवार को कहा कि वह जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर उड़ान के अंदर हवा का दबाव कम होने की घटना पर चर्चा के लिए तैयार है. एनएजी ने कहा कि जांच पूरी होने तक चालक दल के सदस्यों को जिम्मेदार ठहराये जाने के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जाना चाहिए. […]

मुंबई : नेशनल एवियटर्स गिल्ड (एनएजी) ने शुक्रवार को कहा कि वह जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर उड़ान के अंदर हवा का दबाव कम होने की घटना पर चर्चा के लिए तैयार है. एनएजी ने कहा कि जांच पूरी होने तक चालक दल के सदस्यों को जिम्मेदार ठहराये जाने के निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : जेट एयरवेज ने कहा, इनकम टैक्स अफसर 19 सितंबर से कर रहे हैं परिसरों का निरीक्षण

हाल ही में चालक दल के सदस्य जयपुर के लिए उड़ान भरने वाले जेट एयरवेज के एक विमान का नियंत्रण ‘स्वीच ऑन’ करना ‘भूल’ गये थे. इससे 30 यात्रियों के कान और नाक से खून आने लगा था. इसके बाद विमान को मुंबई लौटना पड़ा था. विमान में 171 लोग सवार थे. एनएजी ने एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि हमने घटना की प्रारंभिक जांच की है.

इसके मुताबिक, हमारे दो सदस्य मुंबई-जयपुर उड़ान में दबाव का ठीक से नियंत्रण नहीं कर सके थे. डीजीसीए मामले की जांच कर रही है, इसलिए जांच के नतीजे आने तक प्रतीक्षा किया जाना उचित होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें