जयकुमार कृष्णास्वामी न्यूवोको के नये प्रबंध निदेशक बने
मुंबई: जयकुमार कृष्णास्वामी को न्यूवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड (पूर्व में लाफार्ज इंडिया लिमिटेड)का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गयाहै. वह कंपनी के तीनों व्यावसायिक विभाग (सीमेंट, रेडी–मिक्स कंक्रीट और एग्रीगेट्स) देखेंगे. इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन और संस्थान में बदलाव की उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है. कंपनी ने उम्मीद जतायी […]
मुंबई: जयकुमार कृष्णास्वामी को न्यूवोको विस्तास कॉर्प लिमिटेड (पूर्व में लाफार्ज इंडिया लिमिटेड)का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गयाहै. वह कंपनी के तीनों व्यावसायिक विभाग (सीमेंट, रेडी–मिक्स कंक्रीट और एग्रीगेट्स) देखेंगे. इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन और संस्थान में बदलाव की उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है. कंपनी ने उम्मीद जतायी है कि श्री कृष्णास्वामी न्यूवोको की तरक्की में अपना योगदान देंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.