21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंधन में लगी ‘आग’, पेट्रोल रिकॉर्ड 91.96 रुपये प्रति लीटर पहुंचा, डीजल भी 80 के करीब

नयी दिल्ली: मुंबई में सोमवार को पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया. रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देशभर में वाहन ईंधन के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गये हैं. पटना में पेट्रोल की कीमत 91.96 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. सार्वजनिक क्षेत्र […]

नयी दिल्ली: मुंबई में सोमवार को पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया. रुपये में गिरावट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से देशभर में वाहन ईंधन के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गये हैं. पटना में पेट्रोल की कीमत 91.96 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, सोमवार को पेट्रोल के दाम 11 पैसे प्रति लीटर और डीजल के पांच पैसे प्रति लीटर बढ़ायेगये हैं.

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 82.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.02 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में पेट्रोल पहली बार 90 रुपये लीटर के आंकड़े के पार गया है.

मुंबई में इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर 90.17 रुपये लीटर और भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंपों पर 90.14 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.

भारत कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा आयातक है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से यहां कीमतें प्रभावित हो रही हैं.

आधे से अधिक देशों में ब्रेंट को तेल कीमतों का मानक माना जाता है. पिछले पांच सप्ताह में ब्रेंट के दाम 71 डॉलर प्रति बैरल से 80 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गये हैं.

दिल्लीमें ईंधन के दाम सबसे कम हैं, क्योंकि यहां कर की दर निचले स्तर पर है. मुंबई में ईंधन पर बिक्री कर और वैट की दर सबसे अधिक है.

इसी अवधि में डॉलर के मुकाबले रुपया पांच छह प्रतिशत टूटा है. मुंबई में आइओसी के पंप पर डीजल का दाम 78.58 रुपये, एचपीसीएल के स्टेशन पर 78.67 रुपये और बीपीसीएल के पंप पर 78.67 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

कोलकाता में पेट्रोल 84.63 रुपये लीटर और डीजल 75.95 रुपये लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 86.08 रुपये लीटर और डीजल 78.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें