नयी दिल्ली : रीयल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज नोएडा में आलीशान (लग्जरी) आवासीय परियोजना विकसित करेगी. इसके लिए उसने शिप्रा समूह के साथ भागीदारी की है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बयान में कहा कि यह गोदरेज प्रॉपर्टीज की नोएडा में चौथी और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में 13वीं परियोजना है. गोदरेज प्रॉपर्टीज गोदरेज समूह की रीयल एस्सेट शाखा है.
इसे भी पढ़ें : Snapdeal पर 10,000 लोगों ने मकान खरीदने में रुचि दिखाई
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि वह नोएडा सेक्टर-43 में एक आलीशान आवासीय परियोजना विकसित करेगी. इस परियोजना के निर्माण के लिए उसने रीयल्टी फर्म शिप्रा समूह के साथ हाथ मिलाया है. यह परियोजना नोएडा गोल्फ कोर्स के करीब सेक्टर 43 में विकसित की जा रही है.
गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि यह परियोजना एनसीआर में हमारे पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी. यह देश के प्रमुख शहरों में हमारी पहुंच को बढ़ाने की रणनीति के लिहाज से भी उपयुक्त है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.