शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 100 अंक लुढ़का

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में विशेष रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली के दबाव में प्रमुख सूचकांक नीचे चल रहे थे. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, रुपये की कमजोरी और विदेशी शेयर बाजारों में नरमी के संकेतों स्थानीय बाजार पर असर दिख रहा था. बंबई शेयर बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 11:19 AM

मुंबई : स्थानीय शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में विशेष रूप से विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली के दबाव में प्रमुख सूचकांक नीचे चल रहे थे. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल, रुपये की कमजोरी और विदेशी शेयर बाजारों में नरमी के संकेतों स्थानीय बाजार पर असर दिख रहा था. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह 124.63 अंक या 0.34 प्रतिशत घट कर 36,180.39 अंक पर चल रहा था जबकि शुरू में सूचकांक 36,454.03 अंक तक पहुंच गया था.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी 33.40 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट से 10,934 पर चल रहा था. रोजगर्रा के उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों, बैंक, बिजली, टिकाऊ उपभोक्ता सामान और वाहन कंपनियों के शेयरों के शेयर 0.87 प्रतिशत तक नीचे चल रहे था.

भारती, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, टाटा स्टील , मारुति सुजूकी , स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, इंडस इंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.43 प्रतिशत तक नीचे चले गए थे.

इसके विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबैंक, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, कोल इंडियां,एनटीपीसी और सन फार्मा 1.90 प्रतिशत तक तेजी के साथ कुल मिला कर गिरावट को संभाले हुए थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version