बीजिंग : चीन ने मंगलवार को कहा कि उसके लिए अमेरिका से ऐसे हालत में व्यापार पर बातचीत करना असंभव है, जबकि वह उसके खिलाफ ऊंचे शुल्क लगाये जा रहा है. चीन ने अमेरिका की इस तरह की व्यापार कार्रवाई की तुलना दूसरे के गले पर छुरी रखने से की है. चीन का यह बयान अमेरिका में आयातित 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी माल पर 10 फीसदी की दर से शुल्क लगाने की कार्रवाई के एक दिन बाद आया है.
इसे भी पढ़ें : चीन के निर्यात को नुकसान के लिए ट्रंप का नया शुल्क सोमवार से लागू
चीन के वाणिज्य उप-मंत्री वांग शोउवेन ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका ने इतने बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लगाकर दूसरे के गले पर छुरी रख दी है. ऐसे हालात में बातचीत कैसे हो सकती है. अमेरिका ने पहले से ही 60 अरब डॉलर के चीन विनिर्मित सामानों पर 25 फीसदी तक का ऊंचा शुल्क लगा रखा है.
उसने धमकी दी है कि वह चीन से होने वाले पूरे आयात पर ऊंचा शुल्क लगा सकता है. अमेरिका ने ताजा घोषणा में आगाह किया है कि 200 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर 10 फीसदी का शुल्क साल के अंत तक 25 फीसदी तक किया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.