दुबई में लॉन्च किया जायेगा दुनिया का सबसे महंगा जड़ाऊ जूता, कीमत 1.7 करोड़ डॉलर मात्र

दुबई : दुनिया भर में जूतों के शौकीनों की कभी भी कमी नहीं रही है. प्राचीन काल से ही अभिजात वर्ग के लोग और राजा-महाराजा हीरे-मोतियों से जड़े जड़ाऊ और डिजाइनदार जूतों का इस्तेमाल करते थे. आज के जमाने भी इसके शौकीन कीमती जूतों का उपयोग करते हैं. बाजार में भी आपको शो-रूम्स में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 7:11 PM

दुबई : दुनिया भर में जूतों के शौकीनों की कभी भी कमी नहीं रही है. प्राचीन काल से ही अभिजात वर्ग के लोग और राजा-महाराजा हीरे-मोतियों से जड़े जड़ाऊ और डिजाइनदार जूतों का इस्तेमाल करते थे. आज के जमाने भी इसके शौकीन कीमती जूतों का उपयोग करते हैं. बाजार में भी आपको शो-रूम्स में एक से बढ़कर एक कीमती और चौंकाने वाले जूते मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें : न्याय नहीं मिलने पर जूता पॉलिस कर जताया विरोध

अब एक चौंकाने वाली खबर दुबई से आ रही है. वह यह कि दुनिया की सबसे महंगी जड़ाऊ जूतों की जोड़ी बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लॉन्च की जा रही है. इसकी कीमत 1.7 करोड़ डॉलर है. मीडिया की खबरों में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी.

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, यह लग्जरी जूता हीरों तथा असली सोने से बना है. इसे नौ माह में डिजाइन किया गया है और बनाया गया है. पैशन डायमंड शू की कीमत 6.24 करोड़ दिरहम या 1.7 करोड़ डॉलर है. रुपये में यह कीमत 1.23 अरब बनती है. इसमें सैकड़ों हीरे जड़े हैं.

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार, इस जूते की जोड़ी को यूएई के ब्रांड जदा दुबई ने पैशन ज्वेलर्स के साथ सहयोग में बनाया है. बुधवार को दुनिया के एकमात्र सात सितारा होटल बुर्ज अल अरब में इसे पेश किया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version