बाकी बचे कारोबार को भी बेचने की तैयारी में RCom, दो कंपनियों ने दिखायी दिलचस्पी

मुंबई : अनिल अंबानी समूह की संकटग्रस्त दूरसंचार इकाई रिलायंस कम्युनिकेशन्स (आरकॉम) के शेष बचे कारोबार को खरीदने में दो खरीदारों ने दिलचस्पी दिखायी है. वित्तीय दबावों के कारण वायरलेस कारोबार को बंद करने का फैसला करने वाली आरकॉम अपने स्पेक्ट्रम भी बेच रही है. अब कंपनी सबसी केबल्स, इंटरनेशनल फिक्स्ड लाइन एवं डेटा केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 6:11 PM

मुंबई : अनिल अंबानी समूह की संकटग्रस्त दूरसंचार इकाई रिलायंस कम्युनिकेशन्स (आरकॉम) के शेष बचे कारोबार को खरीदने में दो खरीदारों ने दिलचस्पी दिखायी है. वित्तीय दबावों के कारण वायरलेस कारोबार को बंद करने का फैसला करने वाली आरकॉम अपने स्पेक्ट्रम भी बेच रही है. अब कंपनी सबसी केबल्स, इंटरनेशनल फिक्स्ड लाइन एवं डेटा केंद्रों से जुड़े कारोबार को भी बेचने की तैयारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें : आरकॉम में कभी थे 52,000 कर्मचारी, अब संख्या रह गयी 3,400

आरकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल बर्नी ने संवाददाताओं को बताया कि दो रणनीतिक खरीदारों ने कंपनी में दिलचस्पी दिखायी है. उन्होंने कहा कि खरीदार कंपनी का 100 फीसदी हिस्सा खरीदना चाहते हैं या कम-से-कम कंपनी पर नियंत्रण के लायक हिस्सेदारी चाहते हैं. कंपनी इसके जरिये एक अरब डॉलर जुटाने को लेकर आशान्वित है.

इस महीने की शुरुआत में कंपनी की वार्षिक आम बैठक में अंबानी ने घोषणा की थी कि भविष्य में रियल एस्टेट कारोबार पर ध्यान देने के लिए कंपनी दूरसंचार कारोबार को पूरी तरह बंद कर देगी. उन्होंने कहा था कि बिक्री से मिलने वाले धन को कर्जदाताओं को दिया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version