Reliance Entertainment ने कहा-फ्रांसीसी अभिनेत्री जूली गायेट की फिल्म में नहीं लगाया पैसा

नयी दिल्ली : अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने बुधवार को इन आरोपों का खंडन किया कि उसने फ्रांस की अभिनेत्री-निर्माता जूली गायेट की फिल्म में पैसा लगाया है. गायेट पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांक्वा ओलांदो के साथ रहती हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि राफेल ऑफसेट करार के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2018 8:11 PM

नयी दिल्ली : अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने बुधवार को इन आरोपों का खंडन किया कि उसने फ्रांस की अभिनेत्री-निर्माता जूली गायेट की फिल्म में पैसा लगाया है. गायेट पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांक्वा ओलांदो के साथ रहती हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि राफेल ऑफसेट करार के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट ने गायेट की फिल्म में धन लगाया है. कंपनी ने कहा कि उसने गायेट को कोई भुगतान नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें : मोदी ने की फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ नाव पे चर्चा

खबरों में कहा गया है कि रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ओलांदो की 2016 की भारत यात्रा से पहले और भारत द्वारा सरकार से सरकार करार के तहत 36 राफेल जेट लड़ाकू विमानों की खरीद के करार से पहले गायेट की कंपनी से करार किया था. एक बयान में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने कहा कि उसने गायेट या उनकी कंपनी रॉग इंटरनेशनल के साथ कोई करार नहीं किया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फिल्म ‘एनओंबर वन’ के संदर्भ में किसी को कोई भुगतान नहीं किया है. रिलायंस एंटरटेनमेंट ने करीब 50 अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में पैसा लगाया है.

कंपनी ने कहा कि वह अपनी भागीदारी फ्रांस की फाइनेंसिंग कंपनी विस्वायर्स कैपिटल के जरिये एक फिल्म परियोजना में शामिल हुई है. इस फिल्म से प्रसिद्ध कई फ्रांसीसी अभिनेता और निर्देशक सर्गे हजानाविसियस जुड़े हैं. कंपनी ने कहा कि रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इस फिल्म के कुल बजट का सिर्फ 14.8 लाख यूरो यानी 15 फीसदी धन लगाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version