टाटा समूह के साथ उद्यम एक प्रतिस्पर्धी गठजोड:सिंगापुर एयरलाइंस
मुंबई : टाटा समूह के साथ 49:51 भागीदारी वाले संयुक्त उद्यम के जरिये पूर्ण एयरलाइंस शुरु करने की तैयारी कर रही सिंगापुर एयरलाइंस :एसआईए: ने कहा है कि टाटा के साथ उसकी भागीदारी एक प्रतिस्पर्धी सहयोग है. एसआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उत्पाद सेवाएं) टैन पी टेक ने हाल ही में कहा, ‘‘यह एक प्रतिस्पर्धी सहयोग […]
मुंबई : टाटा समूह के साथ 49:51 भागीदारी वाले संयुक्त उद्यम के जरिये पूर्ण एयरलाइंस शुरु करने की तैयारी कर रही सिंगापुर एयरलाइंस :एसआईए: ने कहा है कि टाटा के साथ उसकी भागीदारी एक प्रतिस्पर्धी सहयोग है.
एसआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (उत्पाद सेवाएं) टैन पी टेक ने हाल ही में कहा, ‘‘यह एक प्रतिस्पर्धी सहयोग है और इसमें प्रतिकूल प्रतिस्पर्धा है.’’ उनसे पूछा गया था कि एसआईए अपने संयुक्त उद्यम भागीदार टाटा के साथ किस प्रकार के तालमेल की उम्मीद कर रही है. टाटा ने बजट एयरलाइन एयरएशिया इंडिया में भी निवेश किया है.
उन्होंने कहा कि टाटा ने एसआईए के साथ गठजोड में कारोबार के नए क्षेत्रों में अवसर देखे हैं. ‘‘मुझे लगता है कि आप संभवत: जान जाएंगे कि विमानन क्षेत्र की दुनिया में हमारे प्रतिद्वंद्वी कौन हैं. हर कोई अपने कारोबार को आगे बढाना चाहता है.’’ टाटा एसआईए एयरलाइन ने अप्रैल में नागर विमानन महानिदेशालय :डीजीसीए: के पास हवाई परिचालक परमिट :एओपी या उडान लाइसेंस: के लिए आवेदन किया.
आवेदन मिलने के बाद डीजीसीए ने पिछले महीने इस बारे में सार्वजनिक नोटिस जारी किया जिससे टाटा-एसआईए को उडान परमिट के लिए किसी को आपत्ति देनी हो तो दे सके. एयरलाइन का इरादा सितंबर तक अपना परिचालन शुरु करने का है. एयरलाइन ए 320-200 व ए 320-200 :नियो: विमानों का परिचालन के लिए इस्तेमाल करेगी.
टाटा एसआईए का इरादा दिल्ली को हब बनाने का है. उसकी योजना यहां से मुंबई, गोवा, पटना, चंडीगढ, श्रीनगर, हैदराबाद तथा बेंगलूर के लिए पहले साल में उडानें शुरु करने की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.