16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों की रिव्यू के लिए एसबीआई ने शुरू की मध्यस्थ समीक्षा प्रणाली

कोलकाता : भारतीय बैंकिंग प्रणाली वर्तमान में फंसे कर्ज (एनपीए) की समस्या से जूझ रही है. इसी को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों की समीक्षा के लिए एक मध्यस्थ समीक्षा प्रणाली शुरू की है. बैंक के प्रबंध निदेशक दिनेश खारा ने कहा कि इस समीक्षा व्यवस्था ने […]

कोलकाता : भारतीय बैंकिंग प्रणाली वर्तमान में फंसे कर्ज (एनपीए) की समस्या से जूझ रही है. इसी को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों की समीक्षा के लिए एक मध्यस्थ समीक्षा प्रणाली शुरू की है. बैंक के प्रबंध निदेशक दिनेश खारा ने कहा कि इस समीक्षा व्यवस्था ने दो महीने पहले ही काम करना शुरू कर दिया है. इस प्रणाली के तहत बैंकों के विभिन्न क्षेत्रों को दिये कर्ज की स्थिति की समीक्षा की जायेगी और तय किया जायेगा कि किस क्षेत्र में कर्ज गतिविधियों को आगे बढ़ाना ठीक होगा और कहां नहीं.

इसे भी पढ़ें : भारतीय अर्थव्यवस्था 2025 तक 5,000 अरब डॉलर को छू लेगी : राष्‍ट्रपति कोविंद

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम से इतर खारा ने संवाददाताओं से कहा कि कर्ज मांगे जाने के प्रस्ताव पर विशेषज्ञ अपनी राय देंगे. इसके बाद उस पर फैसला लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बैंक के कर्ज में कॉरपोरेट क्षेत्र की हिस्सेदारी 40 फीसदी और खुदरा क्षेत्र की 57 फीसदी है. एसबीआई को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसके कर्ज वितरण में 10 फीसदी और जमा में 15-16 फीसदी की वृद्धि होगी. सितंबर में बैंक की ऋण वृद्धि बेहतर रही है.

खारा ने कहा कि बैंक की गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) पांच फीसदी रही है, जबकि उसका सकल एनपीए आठ फीसदी रहा है. एनपीए का रुझान कम हो रहा है. कर्ज के बोझ तले दबी आईएल एंड एफएस को बैंक के समर्थन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आईएल एंड एफएस ने एनसीएलटी के समक्ष याचिका दायर की है. इसमें उसने कंपनी अधिनियम के तहत कुछ राहत मांगी है. जब तक एनसीएलटी से इस बारे में कुछ सामने नहीं आता है, तब तक हम कुछ तय नहीं कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें