”उज्बेकिस्तान को सिलिकॉन मार्ग का हिस्सा बनाना चाहता है भारत”

नयी दिल्ली : भारत पुराने रेशम मार्ग की तर्ज पर उज्बेकिस्तान को नये सिलिकॉन मार्ग का हिस्सा बनाना चाहता है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को यह बात कही. प्रभु ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उज्बेकिस्तान एक समय प्राचीन रेशम मार्ग का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2018 6:55 PM

नयी दिल्ली : भारत पुराने रेशम मार्ग की तर्ज पर उज्बेकिस्तान को नये सिलिकॉन मार्ग का हिस्सा बनाना चाहता है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को यह बात कही. प्रभु ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उज्बेकिस्तान एक समय प्राचीन रेशम मार्ग का हिस्सा था. यह रास्ता एशिया से यूरोप को जोड़ता है.

इसे भी पढ़ें : चीन की वृहद रेशम मार्ग परियोजना को लेकर कई देशों को है अविश्वास

उन्होंने कहा कि भारत और उज्बेकिस्तान नयी एवं उन्नत तकनीक के विकास को बढ़ावा देने में सहयोग कर सकते हुए नये सिलिकॉन मार्ग का विकास कर सकते हैं. दोनों देशों को सेवा क्षेत्र में भी सहयोग मजबूत करने की जरूरत है. प्रभु ने भारत-उज्बेकिस्तान बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारा बनाने के लिए इस क्षेत्र के विभिन्न देशों के साथ काम कर रहा है.

प्रभु ने कहा कि यह गलियारा भारत और मध्य एशिया के बीच परिवहन लागत कम करने में अहम साबित होगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि कौशल विकास, चिकित्सकीय उपचार, खाद्य प्रसंस्करण और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version