जनता को कोई राहत नहीं! पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज फिर हुई बढ़ोत्तरी

नयी दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में रविवार को एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गयी है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे जबकि डीजल में 16 पैसे की बढोत्तरी दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 10:06 AM

नयी दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में रविवार को एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गयी है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे जबकि डीजल में 16 पैसे की बढोत्तरी दर्ज की गयी है. कीमत में वृद्धि के बाद दिल्ली में अब पेट्रोल 83.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.79 रुपये प्रति लीटर ग्राहकों को मिल रहा है.

मोबाइल बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामानों को कस्टम ड्यूटी से राहत

कारोबारी नगरी मुबंई की बात करें तो यहां भी बढ़ती तेल की कीमतों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. आज मुंबई में पेट्रोल 9 पैसे और डीजल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ. कीमत बढ़ने के बाद मुंबई में पेट्रोल 90.84 रुपये और डीजल 79.40 रुपये प्रति लीटर ग्राहकों को मिल रहा है.

यहां चर्चा कर दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत चार साल के ऊपरी स्तर पर है. भारत में तेल का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम से तय होता है. यही कारण है कि कच्चे तेल में मौजूदा तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार वृद्धि जारी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version