शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मिला-जुला रुख

मुंबई : मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद वापसी करने में सफल रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 60 अंक से अधिक गिरने के बाद 46 अंक की बढ़त लेकर 36,273.54 अंक पर रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,920.80 अंक पर लगभग स्थिर रहा. इस सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 9:46 AM

मुंबई : मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद वापसी करने में सफल रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 60 अंक से अधिक गिरने के बाद 46 अंक की बढ़त लेकर 36,273.54 अंक पर रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,920.80 अंक पर लगभग स्थिर रहा. इस सप्ताह बाजार की चाल पर रिजर्व बैंक की नीतिगत बैठक, वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणा तथा कच्चे तेल की गतिविधियों का असर पड़ने का अनुमान है.

पिछले महीने सेंसेक्स में 2,417.93 अंक की गिरावट रही. शेयर बाजार के लिए सितंबर महीना फरवरी 2016 के बाद का सबसे बुरा महीना रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version