त्योहारी मांग की पूर्ति के लिए ‘जंबो जेट” उतारेगी एयर इंडिया
मुंबई : सरकारी विमानन कंपनी त्योहारी मांग की पूर्ति के लिए 16 अक्टूबर से मुंबई और कोलकाता के लिए 423 सीटों वाला डबल-डेकर विमान जंबो जेट बोइंग 747 की सेवा शुरू करने वाली है. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच नयी दिल्ली से कोलकाता और मुंबई के […]
मुंबई : सरकारी विमानन कंपनी त्योहारी मांग की पूर्ति के लिए 16 अक्टूबर से मुंबई और कोलकाता के लिए 423 सीटों वाला डबल-डेकर विमान जंबो जेट बोइंग 747 की सेवा शुरू करने वाली है.
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच नयी दिल्ली से कोलकाता और मुंबई के लिए जंबो जेट की रोज एक उड़ान होगी. इस विमान में प्रथम श्रेणी में 12 सीट, बिजनेस श्रेणी में 26 सीट जबकि इकोनॉमी श्रेणी में 385 सीट हैं. सामान्य तौर पर चार इंजनों वाले इस विमान का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय परिचालन या अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आने-जाने में किया जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.