मुंबई : रिजर्व बैंक ने त्योहारी मांग को देखते हुए बाजार में तरलता सुनिश्चित करने के लिएअक्तूबर महीने में 36 हजार करोड़ रुपये के सरकारी बांड खरीदने की सोमवार को घोषणा की.
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि वह खुली बाजार प्रक्रिया (ओएमओ) के तहत तरलता के प्रबंधन के लिए अक्तूबर महीने के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में सरकारी बांड खरीदेगा.
आरबीआइ ने कहा, ‘रिजर्व बैंक ने तरलता की टिकाऊ जरूरतों के बढ़ने के एक आकलन तथा त्योहारी मौसम के मद्देनजर परिचालन नकदी की मौसमी तेज खपत को ध्यान में रखते हुएअक्तूबर महीने में 36 हजार करोड़ रुपये के सरकारी बांड खरीदने का निर्णय लिया है.’
उसने कहा कि यह खरीद अक्तूबर महीने के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में कीजायेगी. उसने कहा कि खरीद की तिथि तथा खरीदी जाने वाली सरकारी प्रतिभूतियों की जानकारी आगे दी जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.