वित्त मंत्रालय ने कहा – देनदारी में चूक से आईएलएंडएफएस को बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध

नयी दिल्ली : सरकार ने सोमवार को कहा कि वह कर्ज में फंसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आईएलएंडएफएस के लिए आवश्यक पैसे का प्रबंध सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है ताकि कंपनी को अब आगे किसी अन्य कर्ज का भुगतान करने में चूक नहीं करनी पड़े. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यह बहुत जरूरती हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2018 6:24 PM

नयी दिल्ली : सरकार ने सोमवार को कहा कि वह कर्ज में फंसी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आईएलएंडएफएस के लिए आवश्यक पैसे का प्रबंध सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है ताकि कंपनी को अब आगे किसी अन्य कर्ज का भुगतान करने में चूक नहीं करनी पड़े.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, यह बहुत जरूरती हो गया है कि अब किसी अन्य कर्ज के भुगतान में चूक को तत्काल रोका जाये तथा पहले हो चुकी चूक के समाधान के लिए कदम उठाये जायें. मंत्रालय ने कहा, इसके लिए संपत्तियों की बिक्री, कुछ देनदारियों के पुनर्संरचना तथा निवेशकों एवं कर्जदाताओं की ओर से नया धन उपलब्ध कराये जाने जैसे कई कदम उठाने की जरूरत होगी. आईएलएंडएफएस के निदेशक मंडल में बाजार का भरोसा तथा कंपनी को फिर से खड़ा किये जाने की जरूरत है. वित्त मंत्रालय का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की महाराष्ट्र पीठ ने सरकार को सोमवार को ही इस कंपनी के निदेशक मंडल पर नियंत्रण करने की अनुमति दे दी है.

वित्त मंत्रालय ने कंपनी में पैसे की कमी के बाद भी उसके द्वारा लाभांश का भुगतान जारी रखने और प्रबंधकीय पदों पर भारी-भरकम वेतन देने का जिक्र करते हुए कहा, इससे दिखता है कि प्रबंधन ने पूरा भरोसा खो दिया है. उसने कहा कि समूह की कुछ कंपनियों के खिलाफ गंभीर शिकायतें भी हैं जिनके लिए गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) द्वारा जांच के आदेश दिये जा चुके हैं. एनसीएलटी ने सरकार की याचिका पर सोमवार को कंपनी के निदेशक मंडल को फिर से गठित करने की अनुमति दे दी है. इसके लिए छह सदस्यों की नियुक्ति की अनुमति दी गयी है जिसमें उदय कोटक को गैर कार्यकारी चेयरमैन बनाया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version