नयी दिल्ली : रीयल एस्टेट कंपनियों का संगठन नारेडको निर्माण क्षेत्र में ढाई लाख गरीबों को कौशल प्रशिक्षण और नौकरी देगा. इसके लिए उसने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ करार किया है. संगठन ने बयान में कहा कि नारेडको ने आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है.
इसे भी पढ़ें : अब निजी भूमि पर भी बन पायेंगे सस्ते मकान, सरकार देगी 2.50 लाख रुपये की सब्सिडी
इसका उद्देश्य दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबों के लिए निर्माण क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना है. राष्ट्रीय रीयल एस्टेट विकास परिषद (नारेडको) के अध्यक्ष निरंजन हीरानंदानी ने कहा कि इस समझौते ज्ञापन के दो उद्देश्य हैं.
उन्होंने कहा कि संगठन का पहला उद्देश्य निर्माण क्षेत्र में प्रवेश करने का इंतजार कर रहे शहरी गरीबों को रोजगार देना और दूसरा कम कुशल श्रमिकों को कुशल बनाना है. नारेडको प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम इस पहल के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेगा. कौशल कार्यक्रम का ज्यादातर प्रशिक्षिण निर्माण स्थल पर ही दिया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.