पेप्सिको प्रमुख इंदिरा नूयी ने कहा-अभी मेरे अंदर काफी ऊर्जा बची है, कुछ अलग करने की इच्छा

न्यूयार्क : भारतीय मूल की पेप्सिको की मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंद्रा नूयी ने कहा है कि उनके भीतर अभी काफी ‘ऊर्जा’ है और आने वाले समय में वह कुछ अलग करना तथा परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहती हैं. अमेरिका की पेय पदार्थ बनाने वाली इस कंपनी की बागडोर 12 साल संभालने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 4:21 PM

न्यूयार्क : भारतीय मूल की पेप्सिको की मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंद्रा नूयी ने कहा है कि उनके भीतर अभी काफी ‘ऊर्जा’ है और आने वाले समय में वह कुछ अलग करना तथा परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहती हैं. अमेरिका की पेय पदार्थ बनाने वाली इस कंपनी की बागडोर 12 साल संभालने के बाद नूयी बुधवार को पद से हट रही हैं.

इसे भी पढ़ें : 12 साल बाद तीन अक्टूबर को पेप्सिको छोड़ देंगी इंदिरा नूई

चेन्नई में जन्मीं नूयी जब 2006 में पेप्सिको की सीईओ बनी. उन्होंने कॉरपोरेट अमेरिका के लंबे समय से चल रहे बंधन को तोड़ा और लाखों युवा भारतीयों को अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया. पेप्सिको की 2018 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम को लेकर आयोजित कान्फ्रेन्स काल में अपने समापन संबोधन में उन्होंने कहा कि आपको पता है, सीईओ के रूप में 12 साल लंबा समय है और आज भी मेरे भीतर काफी ऊर्जा है. मैं अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहती हूं. अपने परिवार के साथ अधिक समय व्यतीय करना चाहती हूं और पेप्सिको में अगली पीढ़ी को एक महान कंपनी की अगुवाई का मौका देना चाहती हूं.

नूयी ने कहा कि पेप्सिको की अगुवाई करने का मौका और मौजूदा निदेशक मंडल, कार्यकारी और सहयोगी, शेयरधारकों एवं अन्य संबंधित पक्षों समेत बेहतरीन लोगों के साथ काम करना उनके लिए गर्व की बात रही है. वह 24 साल से कंपनी में काम करने के बाद पद से हट रही हैं. इस 24 साल के सेवाकाल में वह 12 साल सीईओ रहीं.

इंदिरा नूयी 2019 की शुरुआत तक कंपनी की चेयरपर्सन रहेंगी, ताकि जिम्मेदारी का बिना किसी समस्या के हस्तांतरण हो सके. पेप्सिको के निदेशक मंडल ने इस साल अगस्त में नूयी के उत्तराधिकारी के रूप में रामोन लागुआर्ता का चयन किया. वह 62 साल की नूयी का स्थान लेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version