रुपये में गिरावट और बढ़ते व्यापार घाटे पर गुरुवार को मंत्रालयों के साथ बैठक करेंगे सुरेश प्रभु
नयी दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु गिरते रुपये और बढ़ते व्यापार घाटे के मद्देनजर गुरुवार को विभिन्न मंत्रालयों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में रुपये पर कायम दबाव तथा वस्तुओं के व्यापार में देश को हो रहे घाटे को दूर करने के तरीकों पर चर्चा […]
नयी दिल्ली : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु गिरते रुपये और बढ़ते व्यापार घाटे के मद्देनजर गुरुवार को विभिन्न मंत्रालयों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में रुपये पर कायम दबाव तथा वस्तुओं के व्यापार में देश को हो रहे घाटे को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की जायेगी. बैठक में आर्थिक मामलों के विभाग, कोयला मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, पेट्रोलियम मंत्रालय और दवा विभाग के अधिकारियों के शामिल होने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें : डॉलर के मुकाबले और कमजोर हुआ रुपया, पहली बार 73 के पार
इस बैठक का महत्व ऐसे समय में बढ़ जाता है, जब बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया गिरकर पहली बार 73 रुपये प्रति डॉलर को भी पार कर गया. इससे देश का आयात खर्च बढ़ेगा और व्यापारिक घाटा बढ़ेगा. व्यापार घाटा जुलाई महीने में पांच साल के उच्च स्तर 18.02 अरब डॉलर पर था. हालांकि, यह अगस्त में मामूली कम होकर 17.4 अरब डॉलर रहा था.
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान जहां देश का निर्यात 16.13 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं, आयात इस दौरान 17.34 फीसदी बढ़ गया है. इस साल की शुरुआत से अब तक रुपया 13 फीसदी से अधिक गिर चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.