रुपये की गिरावट और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से शेयर बाजारों में हाहाकार

मुंबई : रुपये में भारी गिरावट और कच्चे तेल के बढ़ते दाम की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 550 अंक टूटकर 36,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. रुपये के नये ऑलटाइम निचले स्तर पर आने, कच्चे तेल की कीमतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 5:11 PM

मुंबई : रुपये में भारी गिरावट और कच्चे तेल के बढ़ते दाम की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 550 अंक टूटकर 36,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया. रुपये के नये ऑलटाइम निचले स्तर पर आने, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी फंडों की निकासी से बाजार में जोरदार गिरावट रही.

इसे भी पढ़ें : डॉलर के मुकाबले और कमजोर हुआ रुपया, पहली बार 73 के पार

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख से खुलने के बाद और नीचे आया. यह एक समय 35,911.82 अंक तक गिर गया था. अंत में सेंसेक्स 550.51 अंक या 1.51 फीसदी के नुकसान के साथ 35,975.63 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 299 अंक चढ़ा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लगातार नकारात्मक दायरे में रहा और एक समय दिन के निचले स्तर 10,843.75 अंक पर आ गया. अंत में निफ्टी भी 150.05 अंक या 1.36 फीसदी के नुकसान से 10,858.25 अंक पर बंद हुआ.

भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक बुधवार को शुरू हुई. इससे निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया. माना जा रहा है कि मौद्रिक नीति समिति ब्याज दरों में चौथाई फीसदी की वृद्धि कर सकती है. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में बुधवार को दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 73.41 प्रति डॉलर पर आ गया.

इस बीच, ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. मंगलवार को गांधी जयंती पर घरेलू बाजारों में अवकाश था. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी फंडों ने 1,842 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,805 करोड़ रुपये की लिवाली की.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version