सरकार ने गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 105 रुपये प्रति क्विंटल का किया इजाफा
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2018-19 विपणन वर्ष के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही, नयी दरें लागू होने के साथ ही गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,840 रुपये प्रति क्विंटल हो जायेगा. इससे पहले सरकार […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2018-19 विपणन वर्ष के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही, नयी दरें लागू होने के साथ ही गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,840 रुपये प्रति क्विंटल हो जायेगा. इससे पहले सरकार की ओर से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,735 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया था.
इसे भी पढ़ें : गेहूं का समर्थन मूल्य 1735 रुपये प्रति क्विंटल
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्यों (एमएसपी) को मंजूरी दी. फसल वर्ष 2017-18 में गेहूं का एमएसपी 1,735 रुपये प्रति क्विंटल था. एमएसपी को कृषि सलाहकार निकाय सीएसीपी की सिफारिशों के अनुसार बढ़ा दिया गया है और यह फसलों के उत्पादन लागत से कम से कम 50 फीसदी ऊंचा मूल्य दिलाने के सरकार की घोषणा के अनुरूप है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.