नेशनल कंटेंट सेल
तेज रफ्तार कार बनाने के लिए प्रसिद्ध फरारी ने बुधवार को अपनी नयी सुपरकार मोंजा एसपी वन और एसपी टू लॉन्च कर दी. सिर्फ दो सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने वाली इस कार को विश्व के सिर्फ 499 भाग्यशाली लोग ही खरीद पायेंगे. 13.5 करोड़ की इस कार को खरीदने के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन दे पायेंगे, जिनके पास पहले से ही कई फरारी कार हो. वहीं, स्पेन में भी मंगलवार को फुल साइज पैसेंजर कैप्सूल पर से पर्दा हट गया. 1200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलनेवाली यह कैप्सूल, हाइपरलूप टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क की सोच है. ध्वनि की गति से तेज चलने वाली यह ट्रेन अबतक की सभी हाइस्पीड ट्रेनों को पीछे छोड़ देगी.
मोंजा एसपी वन : सिर्फ एक के ही बैठने की जगह
फरारी के मोंजा एसपी वन में कोई विंडस्क्रीन नहीं है. इसमें सिर्फ एक व्यक्ति के ही बैठने की जगह है. पूरी तरह से खुले इस कार को चलाने के लिए आपको विशेष हेलमेट की जरूरत होगी. कंपनी ने इस कार को मोटरसाइकिल स्टाइल में पेश किया है.
810 एचपी की ताकत
पावरफुल वी12 इंजन
कार्बन फाइबर की बॉडी
मोंजा एसपी टू : दो लोग कर सकते हैं सवारी
फरारी मोंजा एसपी टू में दो लोगों की बैठने की जगह है. कार किसी आम ड्राइवर को नहीं दी जा सकती. कंपनी का कहना है कि विशेष प्रशिक्षित ड्राइवर ही इसकी स्पीड का सही उपयोग कर सकते हैं. खरीदारी के वक्त विशेष सूट व जूते दिये जायेंगे.
13.5 करोड़ है कीमत
1500 किलो वजन
पावर टू वेट रैशियो तकनीक
लॉस एंजिल्स से लॉस वेगास 20 मिनट में
एयरोडायनामिक स्ट्रक्चर वाले इस कैप्सूल की स्पीड 1200 किमी प्रति घंटा है. इसमें 30 से 40 यात्री एक बार में यात्रा कर सकेंगे. कैप्सूल से लॉस एंजिल्स से लॉस वेगास की दूरी सिर्फ 20 मिनट में तय होगी. दोनों के बीच की दूरी 435 किमी है.
1200 किमी/घंटा स्पीड
2019 में शुरू होगी यात्रा
डबल लेयर सुरक्षा व्यवस्था
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.