ICICI बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने पद छोड़ा, जांच जारी रहेगी

नयी दिल्ली : ICICI बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है. बैंक के बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, वे जल्दी रिटायरमेंट चाहती थी. बोर्ड ने उनके अनुरोध को तत्काल स्वीकार कर लिया और उनकी जगह संदीप बक्शी को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2018 2:27 PM

नयी दिल्ली : ICICI बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर ने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है. बैंक के बोर्ड ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, वे जल्दी रिटायरमेंट चाहती थी.

बोर्ड ने उनके अनुरोध को तत्काल स्वीकार कर लिया और उनकी जगह संदीप बक्शी को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त कर दिया है. वे पांच वर्ष यानी तीस अक्तूबर 2023 तक बैंक में इन पदों पर बने रहेंगे. हालांकि पद छोड़ने के बाद भी चंदा कोचर के खिलाफ जारी रहेगी.

IND vs WI LIVE : डेब्यू टेस्ट में शतक बनाकर पवेलियन लौटे पृथ्वी शॉ IND : 236/3

गौरतलब है कि वीडियोकॉन ग्रुप का पक्ष लेकर उसे ऋण सुविधा दिये जाने के मामले में नियमों का उल्लंघन किये जाने के मामले में चंदा कोचर के खिलाफ जांच हो रही थी. यह लोन चंदा कोचर के पति की कंपनी को दिया गया था. आरोप लगने के बाद बैंक ने अपनी प्रबंध निदेशक और सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ स्वतंत्र जांच कराने का फैसला किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version