लगातार 11वें साल मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय बने
फोर्ब्स पत्रिका ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को तीन लाख 48 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लगातार 11वें साल सबसे अमीर भारतीय घोषित किया है. अंबानी की संपत्ति इस साल करीब 69 हजार करोड़ रुपये बढ़ी है. भारतीय अमीरों की सूची में विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी दूसरे व आर्सेलर मित्तल […]
फोर्ब्स पत्रिका ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को तीन लाख 48 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लगातार 11वें साल सबसे अमीर भारतीय घोषित किया है. अंबानी की संपत्ति इस साल करीब 69 हजार करोड़ रुपये बढ़ी है. भारतीय अमीरों की सूची में विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी दूसरे व आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल तीसरे स्थान पर हैं.
-3.48 लाख करोड़ रुपये
पढें प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लेख : भारत की परंपरा के मूल में है प्रकृति के प्रति सम्मान
टॉप टेन में शामिल अन्य
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज
2. अजीम प्रेमजी विप्रो 1.54
3. लक्ष्मी मित्तल आर्सेलर मित्तल 1.34
4. हिंदुजा बंधु हिंदुजा ग्रुप 1.32
5. पलोनजी शपुरजी पलोनजी ग्रुप 1.15
6. शिव नाडार 1.07
7. गोदरेज परिवार 1.03
8. दिलीप सांघवी 0.92
9. कुमार बिड़ला 0.92
10. गौतम अडाणी 0.87
संपति लाख करोड़ रुपये में
जब रुपया काफी कमजोर हुआ है, शीर्ष 100 अमीर भारतीय अपनी संपत्ति बचाये रखने में सफल रहे हैं. नये अरबपतियों की संख्या बढ़ी है.
नाजनीन करमाली, फोर्ब्स एशिया
किरण मजुमदार-शॉ की संपति 66.7% के साथ सर्वाधिक बढ़ी
बायोटेक उद्यमी किरण मजुमदार-शॉ की संपत्ति प्रतिशत के हिसाब से सर्वाधिक बढ़ी है. उनकी संपत्ति 66.7 % की वृद्धि के साथ 26.5 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गयी है.
-36.26 लाख करोड़ हो गयी है शीर्ष 100 अमीरों की सामूहिक संपत्ति
-7000 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है 11 लोगों की संपत्ति
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.