17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द ही बीमा क्षेत्र में काम शुरू कर सकेगा रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस, IRDA से मिली अनुमति

नयी दिल्ली : अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को बीमा नियामक इरडा से परिचालन शुरू करने की अंतिम अनुमति मिल गयी है. स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की यह कंपनी रिलायंस कैपिटल के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है. रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस की योजना अपना परिचालन चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में […]

नयी दिल्ली : अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को बीमा नियामक इरडा से परिचालन शुरू करने की अंतिम अनुमति मिल गयी है. स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की यह कंपनी रिलायंस कैपिटल के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है. रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस की योजना अपना परिचालन चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुरू करने की है.

इसे भी पढ़ें : नॉन-फिनांशियल बिजनेस को बॉय-बॉय करेगी रिलायंस कैपिटल

शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में शुक्रवार को रिलायंस कैपिटल ने बताया कि रिलायंस हेल्थ इंश्योरेंस को भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) से उसके नये स्वास्थ्य बीमा कारोबार के लिए आर-3 अनुमति मिल गयी है.

रिलायंस कैपिटल के कार्यकारी निदेशक अनमोल अंबानी ने कहा कि देश में स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में व्यापक अवसर मौजूद हैं. अभी इसकी पहुंच बहुत कम लोगों तक है. आने वाले सालों में इस कारोबार के तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें