बैंक ऑफ इंडिया 4,500 नयी भर्तियां करेगा

जयपुर: बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) वित्त वर्ष 2014-15 में 4,500 नयी भर्तियां करेगा. इनमें से दो हजार पद अधिकारी वर्ग के जबकि शेष दो हजार पांच सौ पदों पर क्लर्कों और अन्य कर्मचारियों की भर्ती की जायेगी. बैंक चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वी आर अय्यर ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि बैंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2014 8:54 AM

जयपुर: बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ) वित्त वर्ष 2014-15 में 4,500 नयी भर्तियां करेगा. इनमें से दो हजार पद अधिकारी वर्ग के जबकि शेष दो हजार पांच सौ पदों पर क्लर्कों और अन्य कर्मचारियों की भर्ती की जायेगी.

बैंक चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वी आर अय्यर ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि बैंक ने 31 मार्च, 2014 तक 8 लाख 53 हजार करोड़ का कुल कारोबार किया है और बैंक की कुल जमा 4 लाख 77 हजार करोड़ रुपये है. बैंक ने 3 लाख 76 हजार करोड़ के ऋण दिये हैं.

उन्होंने बताया कि बैंक की वर्तमान में 4,628 शाखाएं हैं और मार्च 2015 तक बैंक का 500 नयी शाखाएं खोलने का इरादा है. साथ ही देश में बैंक के एटीएम की मौजूदा 4,665 को बढ़ाकर आठ हजार किया जाएगा. अय्यर ने बताया कि राजस्थान में बैंक की 125 शाखाएं हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version