23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart ने बीमा क्षेत्र में रखा कदम, Bajaj Allianz के साथ किया गठबंधन

नयी दिल्ली : ऑनलाइन कारोबार कंपनी फ्लिपकार्ट ने रविवार को कहा कि कॉरपोरेट एजेंट का लाइसेंस मिलने के बाद वह बीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रही है. फ्लिपकार्ट ने एक बयान जारी कर कहा है कि फ्लिपकार्ट ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ इसकी शुरुआत की है. इसके जरिए कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे […]

नयी दिल्ली : ऑनलाइन कारोबार कंपनी फ्लिपकार्ट ने रविवार को कहा कि कॉरपोरेट एजेंट का लाइसेंस मिलने के बाद वह बीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रही है. फ्लिपकार्ट ने एक बयान जारी कर कहा है कि फ्लिपकार्ट ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ इसकी शुरुआत की है. इसके जरिए कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर बेचे जाने वाले मोबाइल फोन के लिए प्रोटेक्शन प्रोग्राम चलायेगी.

उसने कहा है कि 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन-डे बिक्री से इसकी शुरुआत होगी. फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और फिनटेक के प्रमुख रवि गरीकिपती ने कहा, ‘अपने ग्राहक पहले नीति पर आगे बढ़ते हुए, और इस क्षेत्र में अग्रणी स्थिति को देखते हुए, अपने ग्राहकों को उनके फोन के लिए बिक्री बाद सुरक्षा देना अगला उपयुक्त कदम है. इसके लिए खरीदारी से लेकर बीमा दावा तक की पूरी योजना, हमारे आनलाइन प्लेटफार्म के साथ जुड़ी है…’

बजाज आलियांज के प्रबंध निदेशक और सीईओ तपन सिंघल ने इस अवसर पर कहा कि दोनों कंपनियों ने मोबाइल सुरक्षा योजना के साथ शुरुआत की है. इससे लाखों ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें