तिरुपति में 2000 करोड़ रुपये की लागत से नया प्लांट स्थापित करेगी TCL Electronics

नयी दिल्ली : टीवी एवं अन्य टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली चीन की कंपनी टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स की योजना तिरुपति में नयी विनिर्माण इकाई स्थापित करने की है. इस प्रस्तावित संयंत्र के पहले चरण पर कंपनी करीब 2,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. टीसीएल इंडिया के कंट्री प्रबंधक माइक चेन ने सोमवार को कहा कि उन्हें अक्टूबर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 6:06 PM

नयी दिल्ली : टीवी एवं अन्य टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली चीन की कंपनी टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स की योजना तिरुपति में नयी विनिर्माण इकाई स्थापित करने की है. इस प्रस्तावित संयंत्र के पहले चरण पर कंपनी करीब 2,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. टीसीएल इंडिया के कंट्री प्रबंधक माइक चेन ने सोमवार को कहा कि उन्हें अक्टूबर, 2019 तक इस संयंत्र के शुरू होने की उम्मीद है. कारखाने में हर साल करीब 30 लाख टीवी सेट का उत्पादन करने की क्षमता होगी.

इसे भी पढ़ें : अत्याधुनिक तकनीक : दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है वर्चुअल रियलिटी का क्रेज

टीसीएल को उम्मीद है कि इस संयंत्र से उसे देश के प्रतिस्पर्धी टीवी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी. कंपनी 2019 में करीब 10 लाख टीवी सेट बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है. चेन ने कहा कि पहले चरण में तिरुपति प्लांट पर हम 2,000 करोड़ रुपये निवेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सही मायनों में ‘मेक इन इंडिया’ संयंत्र होगा.

उन्होंने कहा कि कंपनी टीवी से लेकर पैनल अन्य हिस्सों का विनिर्माण यहां करेगी. पैनल के लिए सिर्फ कांच काटने का काम चीन में किया जायेगा. यह मात्र असेंबलिंग इकाई नहीं होगी. कंपनी को अगले साल दीपावली तक इस संयंत्र से उत्पाद तैयार होकर निकलने की उम्मीद है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version