एमटीएस ने फुल टॉकटाइम की पेशकश की
नयी दिल्ली : सिस्तेमा श्याम ने अपने मोबाइल रिचार्ज कूपनों पर फुल टॉकटाइम देने की घोषणा की है. यह पेशकश 30 रुपये मूल्य वाले कूपन से शुरु होगी तथा कंपनी 150 रुपये से अधिक मूल्य वाले कूपन पर अतिरिक्त टॉकटाइम देगी. कंपनी एमटीएस ब्रांड से दूरसंचार सेवाएं देती है. कंपनी के बयान के अनुसार उसने […]
नयी दिल्ली : सिस्तेमा श्याम ने अपने मोबाइल रिचार्ज कूपनों पर फुल टॉकटाइम देने की घोषणा की है. यह पेशकश 30 रुपये मूल्य वाले कूपन से शुरु होगी तथा कंपनी 150 रुपये से अधिक मूल्य वाले कूपन पर अतिरिक्त टॉकटाइम देगी.
कंपनी एमटीएस ब्रांड से दूरसंचार सेवाएं देती है. कंपनी के बयान के अनुसार उसने इस बारे में एक नयी पेशकश ‘आफर का सिकंदर’ शुरु की है. एमटीएस के नये ग्राहकों को कनेक्शन लेते समय एक या दो रुपये के भुगतान के बदले 40 रुपये तक टॉकटाइम मुफ्त मिलेगा. इसी तरह 150 रुपये तथा अधिक मूल्य के कूपन खरीदने वालों को फुल टॉकटाइम के साथ साथ 10 प्रतिशत अतिरिक्त टॉकटाइम मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.