17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम, दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 29 पैसे महंगा

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से प्रमुख पेट्रोलियम पदार्थ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती किये जाने के बाद खुदरा बाजार में इनकी दामों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी मंगलवार को भी देखी गयी. […]

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से प्रमुख पेट्रोलियम पदार्थ पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती किये जाने के बाद खुदरा बाजार में इनकी दामों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी मंगलवार को भी देखी गयी. कच्‍चे तेल में तेजी का असर पेट्रोल और डीजल के दामों पर भी देखा जा रहा है. देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल में 23 पैसे जबकि डीजल 29 पैसे की बढ़त दर्ज की गयी है.

इसे भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल 2.5 सस्ता कई राज्यों में 5 तक कम, जानें आपके राज्‍य में कितना घटा दाम

मंगलवार को दिल्‍ली में पेट्रोल 82.26 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है, जबकि डीजल 74.11 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. वहीं, औद्योगिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में एक बार फिर बढ़त दर्ज की गयी. मुंबई में पेट्रोल 23 पैसे के इजाफे के साथ 87.73 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि डीजल 31 पैसे की बढ़त के साथ 77.68 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है.

देश के तीसरे महानगर कोलकाता में भी लोग पेट्रोल के बढ़ते दाम से काफी परेशान दिखायी दे रहे हैं. कोलकाता में पेट्रोल 84.09 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है, जबकि डीजल 75.96 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. चेन्‍नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. चेन्‍नई में पेट्रोल 85.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 78.35 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.

बता दें कि पिछले चार अक्टूबर को केंद्र सरकार ने तेल की बढ़ती कीमतों के बीच उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी.

इसके तहत केंद्र सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये की कटौती की गयी थी, जबकि पेट्रोलियम कंपनियों को पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में एक रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें