सेंसेक्स में 3.48 अंक की मामूली बढत
मुंबई : उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 25,711.11 की नई उंचाई पर पहुंच गया लेकिन अंत में 3.48 अंक की नाम मात्र की बढत के साथ 25,583.69 अंक पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों की भारी लिवाली से 30 […]
मुंबई : उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 25,711.11 की नई उंचाई पर पहुंच गया लेकिन अंत में 3.48 अंक की नाम मात्र की बढत के साथ 25,583.69 अंक पर बंद हुआ. एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच संस्थागत तथा खुदरा निवेशकों की भारी लिवाली से 30 प्रमुख शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 25,711.11 अंक तक चला गया.
हालांकि बाद में रीयल्टी, तेल एवं गैस, पूंजीगत वस्तुओं, बिजली तथा धातु शेयरों में मुनाफावसूली से सूचकांक 25,347.33 अंक तक गिर गया था. बाद में इसमें थोडा सुधार हुआ और यह कल के बंद के मुकाबले 3.48 अंक या 0.01 प्रतिशत की हल्की बढत के साथ 25,583.69 अंक पर बंद हुआ. रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष :खुदरा वितरण: जयंत मांगलिक ने कहा, ‘‘पहले दौर में ब्याज दर से संबद्ध शेयरों में मुनाफावसूली से सूचकांक पर दबाव रहा. हालांकि आईटी तथा फार्मा खंड में सुधार से इसमें मजबूती आयी.’’ यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब सेंसेक्स बढत के साथ बंद हुआ. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 775 अंक मजबूत हुआ.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.80 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढत के साथ 7,656.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 7,683.20 अंक तक चला गया था. कारोबारियों के अनुसार बाजार के अबतक के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं और मई के लिये खुदरा मुद्रास्फीति तथा अप्रैल की औद्योगिक वृद्धि के आंकडें आने से पहले सतर्क रुख अपना रहे हैं. एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान लाभ के साथ बंद हुए जबकि सिंगापुर तथा जापान के बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी.
यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन को छोडकर तेजी का रुख रहा. घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 लाभ में जबकि 16 नुकसान में रहे. लाभ में रहने वाले शेयरों में सिप्ला :2.76 प्रतिशत:, इंफोसिस :2.73 प्रतिशत:, विप्रो :2.73 प्रतिशत:, टीसीएस :1.98 प्रतिशत: कोल इंडिया :1.78 प्रतिशत:, डा. रेड्डीज लैब :1.72 प्रतिशत: तथा भारती एयरटेल :1.32 प्रतिशत: शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में भेल :2.287 प्रतिशत:, ओएनजीसी :2.74 प्रतिशत:, टाटा स्टील :2.60 प्रतिशत:, हीरो मोटो कार्प :2.32 प्रतिशत:, सेसा स्टरलाइट :2.29 प्रतिशत: तथा एक्सिस बैंक :1.56 प्रतिशत: शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.