नागरिक उड्डयन सचिव ने कहा, एक महीने में तैयार हो सकता है एयर इंडिया का पुनरुद्धार पैकेज
हैदराबाद : केंद्र सरकार ने कर्ज के बोझ से दबी एयर इंडिया को जरूरत के हिसाब से समर्थन का आश्वासन देते हुए बुधवार को कहा कि विमानन कंपनी के पुनरुद्धार पैकेज को एक महीने में अंतिम रूप दिये जाने की उम्मीद है. नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे ने इसके साथ ही यह जानकारी भी दी […]
हैदराबाद : केंद्र सरकार ने कर्ज के बोझ से दबी एयर इंडिया को जरूरत के हिसाब से समर्थन का आश्वासन देते हुए बुधवार को कहा कि विमानन कंपनी के पुनरुद्धार पैकेज को एक महीने में अंतिम रूप दिये जाने की उम्मीद है. नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे ने इसके साथ ही यह जानकारी भी दी है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने घरेलू एयरलाइन कंपनियों में सुरक्षा ऑडिट को लेकर जो भी आदेश दिये हैं, एयर इंडिया में इसके अनुपालन में कोई लंबित मामला नहीं दिखायी देता है.
इसे भी पढ़ें : आगामी 10-15 दिनों में तैयार हो जायेगा एयर इंडिया के जीर्णोद्धार पैकेज का खाका
चौबे ने कहा कि एयर इंडिया को जब भी किसी वित्तीय समर्थन की जरूरत होगी, उसकी जांच-परख की जायेगी और जरूरत के मुताबिक, यह समर्थन उपलब्ध कराया जायेगा. मैं यह कह सकता हूं कि कंपनी को हर संभव समर्थन उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया की प्रतिस्पर्धात्मकता और क्षमता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं होगा. हमने पैकेज को करीब-करीब अंतिम रूप दे दिया है. एयर इंडिया को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जायेगी. बेशक, यह इसी महीने हो सकता है.
चौबे उनसे एयर इंडिया के पुनरुद्धार के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि एयर इंडिया का विनिवेश तभी हो सकता है, जब वृहद आर्थिक परिस्थिति और बाजार की स्थिति अनुकूल होगी. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि एयरलाइन अपनी क्षमता और परिचालन योग्यता को बेहतर बनायेगी.
अधिकारी ने कहा कि ईंधन के बढ़ते दाम और डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये से पिछली दो तिमाहियों में उद्योग के मुनाफे पर असर पड़ा है. इसे देखते हुए मंत्रालय पूरे विमानन क्षेत्र को समर्थन देने के लिए विभिन्न उपायों पर अलग से विचार कर रहा है. हम विमानन क्षेत्र की लागत में कमी लाना चाहते हैं और इसी दिशा में कुछ देना चाहते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.