फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सेल का चौथा दिन , जानें कहां मिल रही है कितनी छूट

नयी दिल्ली : त्योहारों के सीजन में बड़े मॉल जहां शानदार छूट दे रहे हैं, वहीं ऑनलाइन मार्केटिंग में भी कस्टमर्स को कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं. फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी वेबसाइट कई तरह के ऑफर्स चला रही है जिसमें कपड़े, इलेक्ट्रोनिक, मोबाइल और गैजेट्स पर भारी छूट है. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 12:53 PM

नयी दिल्ली : त्योहारों के सीजन में बड़े मॉल जहां शानदार छूट दे रहे हैं, वहीं ऑनलाइन मार्केटिंग में भी कस्टमर्स को कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं. फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी वेबसाइट कई तरह के ऑफर्स चला रही है जिसमें कपड़े, इलेक्ट्रोनिक, मोबाइल और गैजेट्स पर भारी छूट है. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के जरिये ग्राहकों को अपनी तरफ खींच रहा है तो अमेजन में ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल चल रहा है. कई जगहों पर आपको खरीदारी के साथ- साथ कैशबैक मिल रहा है जिससे आप दूसरे सामान खरीद सकते हैं. यह ऑफर्स 10 अक्तूबर से शुरू हुए हैं और आज सेल का चौथा दिन है. आज भी कस्टमर्स को कई बंपर ऑफर्स दिये जा रहे हैं.

टेलीविजन पर शानदार ऑफर्स की बाढ़

एमआई अपने टीवी पर कई तरह के ऑफर्स दे रहा है जिसमें उसके 4A प्रो सीरीज , एलईडी स्मार्ट टीवी जैसे कई सीरिज है जिसमें आफर्स हैं. – एमआई टीवी 4A प्रो सीरीज : यह टीवी 14,999 रुपये में मिल रहा है. एमआई टीवी 4A स्मार्ट एंड्रायड टीवी है और इसमें 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर्स, ब्लूटूथ, मल्टीपल पोर्ट्स और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं.- एमआई एलईडी स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये है. 32 इंच वाली एमआई एलईडी टीवी फुल एचडी स्क्रीन के साथ 20 वॉट आउटपुट से लैस है. इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट और 3 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं.सैमसंग, एलजी, पैनासोनिक जैसे टीवी ब्रांड भी शानदार आफर दे रहे हैं जिसमें सैमसंग का 43 इंच वाला फुल एचडी एलईडी टीवी सेल में 29,990 रुपये में मिल रहा है. एलजी के 32 इंच एचडी रेडी एलईडी स्मार्ट टीवी की कीमत 20,490 रुपये में है. पैनासोनिक 32 इंच एचडी रेडी एलईडी टीवी की कीमत 15,490 रुपये है.

मोबाइल फोन

ऑनलाइन शॉपिंग में मोबाइल फोन पर ग्राहकों का विशेष ध्यान है कोई अपना पुराना मोबाइल बदलना चाहता है तो कोई बदलते वक्त के साथ ज्यादा दमदार और आकर्षक फोन अपने पास रखना चाहता है. इस कड़ी में वनप्लस, रेडमी, रियलमी, ऑनर, एमआई, एप्पल, सैमसंग जैसी कंपनियां शानदार आफर दे रही हैं. वनप्लस 6 : 29,999 रुपये वाले इस फोन को खरीदने पर आपको 10 प्रतिशत एसबीआई डिस्काउंट के साथ ही 10 फीसदी बोनस कैशबैक भी रहा है.12,999 रुपये में मिलने वाले रेडमी फोन में क्रेडिट/ डेबिट से खरीदारी पर आपको 10 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ ही एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिलता है. एक्सचेंज ऑफर 11,700 रुपये तक का है. रियलमी 2 प्रो की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है. इस फोन को एचडीएफसी के कार्ड से खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है. ऑनर 9एन की कीमत 9,999 रुपये है, इस फोन को एचडीएफसी के कार्ड से परचेज करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इसके साथ ही -एमआई ए2 की कीमत 14,999 रुपये है. रेडमी 6 प्रो की सेल में कीमत 10,999 रुपये है. कई सारे फोन नो कॉस्ट ईएमआई के तहत मिल रहे हैं तो कई में फोन में फ्री स्क्रीन रीप्लेसमेंट की भी सुविधा है.

ऑफर्स की भरमार

यह तो बात हुई टीवी और मोबाइल की इसके अलावा कई शानदार ऑफर कपड़ों व अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण पर भी मिल रहे हैं आप साइट पर जाकर पहले और अब की तुलना में कितनी छूट मिल रही यह पता कर सकते हैं है. लैपटॉप, पर्सनल केयर व फैशन प्रोडक्ट पर भी कई ऑफर दिये जा रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version