भारतीय कंपनियों को लैटिन अमेरिकी देश अल-सल्वाडोर ने दिया निवेश का न्योता
नयी दिल्ली : लैटिप अमेरिकी देश अल-सल्वाडोर ने भारतीय कंपनियों को अपने यहां निवेश के लिए आमंत्रित किया है. उसने कहा है कि उसके यहां बड़ी आसानी से कामधंधा शुरू किया जा सकता है. उसने भारतीय कंपनियों को निवेश करने पर विभिन्न प्रकार के कर के लाभ और प्रोत्साहन देने की भी पेशकश की है. […]
नयी दिल्ली : लैटिप अमेरिकी देश अल-सल्वाडोर ने भारतीय कंपनियों को अपने यहां निवेश के लिए आमंत्रित किया है. उसने कहा है कि उसके यहां बड़ी आसानी से कामधंधा शुरू किया जा सकता है. उसने भारतीय कंपनियों को निवेश करने पर विभिन्न प्रकार के कर के लाभ और प्रोत्साहन देने की भी पेशकश की है.
इसे भी पढ़ें : विदेशी मुल्कों ने भारत के बाजारों की नब्ज पहचानी
भारत में अल-सल्वाडोर के राजदूत एरिएल एंद्रादे गेलिंदो ने शनिवार को कहा कि हम अपने यहां ऊर्जा के लिए नवीकरणीय ऊर्जा और विशेष रूप से सौर बिजली को बढ़ावा देना चाहते हैं. भारत दुनिया के उन शीर्ष देशों में है, जिन्हें सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत विशेषज्ञता हासिल है. उन्होंने कहा कि भारतीय उद्यमियों को अभी तक उनके देश के बाजार में अवसरों की जानकारी है. ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं, जहां हम मिलकर काम कर सकते हैं. सिर्फ फार्मा, बीपीओ और वाहन क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में यहां बहुत सारी संभावनाएं हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.