सोने में निवेश का मौका, आज से शुरू होगी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, जानें

पटना : केंद्र सरकार की निवेश योजना सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम 15 अक्टूबर से शुरू हो सकती है. अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो बस कुछ दिन और इंतजार करें. फरवरी तक यह योजना पांच किस्‍तों में चलायी जायेगी. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार तय कार्यक्रम के तहत सरकारी सॉवरेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 5:53 AM
पटना : केंद्र सरकार की निवेश योजना सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम 15 अक्टूबर से शुरू हो सकती है. अगर आप सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो बस कुछ दिन और इंतजार करें. फरवरी तक यह योजना पांच किस्‍तों में चलायी जायेगी. भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार तय कार्यक्रम के तहत सरकारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्‍ड योजना अक्टूबर, 2018 से फरवरी, 2019 तक हर महीने जारी की जायेगी.
गोल्‍ड बॉन्‍ड की बिक्री बैंकों, चुनिंदा डाकघरों एवं शेयर बाजारों नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज एवं बीएसई लिमिटेड के जरिये की जायेगी. योजना का पहला चरण निवेश के लिए 15 अक्टूबर को खुलेगा और 19 अक्टूबर को बंद हो जायेगा. तो वहीं बॉन्‍ड 23 अक्टूबर को जारी किया जायेगा. निवेश योजना का अगला चरण 5 नवंबर को खुलेगा और 9 नवंबर को बंद होगा. इस बॉन्ड में निवेशकों को प्रति यूनिट गोल्ड में निवेश का मौका मिलता है, जिसकी कीमत बुलियन के बाजार के मूल्य से जुड़ी होती है. इस बॉन्ड में निवेशकों को कम-से-कम आठ सालों के लिए निवेश करना होगा.
हालांकि निवेशकों को 5वें, छठे और सातवें वर्ष में इसे भुनाने का मौका मिलता है. इसमें निवेश के लिए कम-से-कम एक ग्राम और अधिकतम 4 किलो तक सोना खरीदा जा सकता है. इस योजना को 2015 में शुरू किया गया था, जिसका मकसद सोने की भौतिक मांग में कमी लाना है. साथ ही इस बॉन्ड में निवेश करने पर टैक्स में भी छूट मिलती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version