नवंबर में ईरान पर प्रतिबंध लगने का भारत पर नहीं होगा असर, की है यह व्यवस्था

नयी दिल्ली: ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने के बाद कच्चा तेल के आयात पर पड़ने वाले असर की भरपाई के लिए घरेलू तेल कंपनियों ने सऊदी अरब तथा इराक जैसे अन्य निर्यातकों के साथ पर्याप्त अनुबंध किये हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारत ने वित्त वर्ष 2017-18 में ईरान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 3:36 PM

नयी दिल्ली: ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने के बाद कच्चा तेल के आयात पर पड़ने वाले असर की भरपाई के लिए घरेलू तेल कंपनियों ने सऊदी अरब तथा इराक जैसे अन्य निर्यातकों के साथ पर्याप्त अनुबंध किये हैं. वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

भारत ने वित्त वर्ष 2017-18 में ईरान से 226 लाख टन कच्चा तेल की खरीद की थी. मौजूदा वित्त वर्ष के लिए ईरान से करीब 250 लाख टन कच्चा तेल का सौदा हुआ है.

नवंबर महीने से अमेरिका के प्रतिबंध लागू हो जाने के बाद ईरान से कच्चा तेल खरीदने में रुकावटें आयेंगी, जिससे आयात पर निर्भर भारत जैसे देशों के सामने संकट आने की आशंकाएं हैं.

भारत ईरान के कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है, जबकि भारत के कुल कच्चा तेल आयात में ईरान की तीसरी सर्वाधिक हिस्सेदारी है.

इंडियन ऑयल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास सभी अनुबंधित आपूर्तिकर्ताओं के साथ वैकल्पिक सौदे हैं. इन वैकल्पिक सौदों को पूरे साल के दौरान कभी भी मंगाया जा सकता है और ये सौदे ईरान से कच्चा तेल की खरीद में होने वाली किसी भी कमी की भरपाई कर पाने के लिए पर्याप्त हैं.’

अधिकारी ने कहा कि इस महीने के अंत तक ईरान के कच्चे तेल की आपूर्ति में कोई संकट नहीं है. समस्या सिर्फ शेष बचे पांच महीनों के लिए होगी. इनकी भरपाई आसानी से सऊदी अरब, इराक तथा अन्य देशों के साथ हुए अतिरिक्त सौदे से की जा सकती है.

उसने कहा, ‘हर साल जब हम अनुबंधित आपूर्तिकर्ताओं के साथ सौदा करते हैं, तो उसमें अतिरिक्त सौदे भी होते हैं. यह किसी अचानक आयी दिक्कत से निबटने के लिए होता है. इस तरह के अतिरिक्त सौदे शेष बचे पांच महीनों के लिए ईरान के साथ हुए कुल सौदे से अधिक हैं. हमारे पास ईरान से तेल की आपूर्ति में होने वाली कमी की भरपाई की पुख्ता योजनाएं हैं.’

उसने कहा कि यदि ईरान से कच्चा तेल का आयात पूरी तरह से बंद हो जाये, तब भी देश की तेल शोधन कंपनियों को कोई दिक्कत नहीं होगी.

हालांकि, भारत अपने पारंपरिक मित्र राष्ट्र ईरान से कच्चा तेल की खरीद बंद नहीं करने वाला है. इंडियन ऑयल और मंगलोर रिफाइनरी पहले ही ईरान से नवंबर में 12.5 लाख टन कच्चा तेल खरीदने का सौदा कर चुकी हैं. इस विकल्प पर भी विचार जारी है कि अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने के बाद ईरान को रुपये में ही भुगतान किया जाये.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version