Shopping Bonanza : 40 फीसदी का बंपर डिस्काउंट चाहिए, तो डाउनलोड करें SBI का ये App

नयी दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो के जरिये खरीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार से छह दिन का ‘योनो शॉपिंग फेस्ट’ (क्रेता उत्सव) शुरू करने जा रहा है. इसके तहत खरीदारी करने पर अतिरिक्त छूट एवं कैशबैक का फायदा उपलब्ध है. बैंक ने जारी बयान में कहा है कि इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2018 5:02 PM

नयी दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म योनो के जरिये खरीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए मंगलवार से छह दिन का ‘योनो शॉपिंग फेस्ट’ (क्रेता उत्सव) शुरू करने जा रहा है. इसके तहत खरीदारी करने पर अतिरिक्त छूट एवं कैशबैक का फायदा उपलब्ध है.

बैंक ने जारी बयान में कहा है कि इसके तहत शीर्ष 14 ऑनलाइन मार्केटप्लेस पर 40 प्रतिशत तक छूट उपलब्ध है. इसके अलावा एसबीआइ के क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा.

बैंक ने त्योहारी मौसम में खरीदारी की मजबूत धारणा को भुनाने के लक्ष्य के साथ यह पेशकश की है. योनो, विभिन्न सेवाओं के लिए एसबीआइ का डिजिटल प्लेटफॉर्म है.

इसका पूरा नाम है- ‘यू ओनली नीड वन’. पेपरलेस बैंकिंग करने के अलावा इसके जरिये वित्तीय उत्पाद भी खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा योनो प्लेटफॉर्म पर ई-वाणिज्य से जुड़ी 85 कंपनियां मौजूद हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version