सेंसेक्स 110 अंक की गिरावट

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज मुनाफावसूली का दौर चलने से चार दिन की तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 110 अंक टूटकर रिकार्ड स्तर से नीचे आ गया. औद्योगिक उत्पादन व मुद्रास्फीति के आंकडों से पहले बिजली, धातु व टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2014 5:04 PM

मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज मुनाफावसूली का दौर चलने से चार दिन की तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 110 अंक टूटकर रिकार्ड स्तर से नीचे आ गया. औद्योगिक उत्पादन व मुद्रास्फीति के आंकडों से पहले बिजली, धातु व टिकाउ उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई.

मई में देश का व्यापार घाटा और बढने और मिलेजुले वैश्विक रख के चलते भी बाजार में सतर्कता का रख रहा. बीएसई की इंडेक्स गणना प्रणाली में तकनीकी गडबडी से भी 20 मिनट तक कारोबार प्रभावित रहा.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के रख से खुलने के बाद एक अन्य रिकार्ड उच्च स्तर 25,735.87 अंक तक पहुंचा. बाद में मुनाफावसूली का दौर चलने से यह नीचे आ गया. अंत में सेंसेक्स 109.80 अंक या 0.43 प्रतिशत के नुकसान से 25,473.89 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 25,365.65 अंक का निचला स्तर भी छुआ. पिछले चार दिन में सेंसेक्स में 777.86 अंक की बढत रही है.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचंेज का निफ्टी ने पहली बार 7,700 अंक के स्तर को पार किया. मुनाफावसूली से अंत में निफ्टी 29.55 अंक या 0.39 प्रतिशत के नुकसान से 7,626.85 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 7,589.05 अंक का निचला स्तर भी छुआ.मई माह में व्यापार घाटा बढकर 10 माह के उच्च स्तर 11.23 अरब डालर पर पहुंच गया. हालांकि, मई में निर्यात में 12.4 प्रतिशत का इजाफा हुआ. इन आंकडांे से बाजार में बिकवाली ने जोर पकडा. बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ‘‘किसी अन्य उत्प्रेरक के अभाव से बाजार में कुछ और मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version