मुनाफावसूली के चलते शुरुआती लाभ गंवाकर 383 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 132 अंक नीचे
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती लाभ गंवाकर 383 अंक टूट गया. बेहद उतार-चढ़ाव वाले सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार अपने शुरुआती लाभ कायम नहीं रख सका. इससे पिछले तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स चढ़ा था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स […]
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती लाभ गंवाकर 383 अंक टूट गया. बेहद उतार-चढ़ाव वाले सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार अपने शुरुआती लाभ कायम नहीं रख सका. इससे पिछले तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स चढ़ा था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 880 अंक ऊपर नीचे हुआ. नकदी की चिंता को लेकर भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. विशेषरूप से गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला.
ब्रोकरों ने कहा कि बाजार में कुल धारणा सतर्कता की थी, क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों ने ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपनायी हुई थी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,543.38 अंक पर मजबूती से खुलने के बाद 35,605.43 अंक के उच्चस्तर तक गया.
इन्फोसिस के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से बाजार सुबह के कारोबार में मजबूती के साथ खुला. हालांकि, बाद में बाजार में व्यापक रूप से बिकवाली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स 34,727.16 अंक तक नीचे आया. अंत में सेंसेक्स 382.90 अंक या 1.09 फीसदी के नुकसान से 34,779.58 अंक पर बंद हुआ. इससे पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स 1,161 अंक चढ़ा था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 131.70 अंक या 1.24 फीसदी के नुकसान से 10,453.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,700 अंक के स्तर के पार 10,710.15 अंक तक गया. इसने 10,436.45 अंक का निचला स्तर भी छुआ. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 73.37 प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ. हालांकि, बाद में यह टूटा और 13 पैसे के नुकसान से 73.61 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था.
इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स 310 अंक टूटा, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 950 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, घरेलू ने बेचे
शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,165.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,059.44 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. ‘दशहरा’ के उपलक्ष्य में शेयर बाजारों में गुरुवार को अवकाश रहेगा.
उधर, प्रमुख वित्तीय और स्वास्थ्य सेवा कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर सकारात्मक रुख से मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही. ‘डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज’ 547 अंक उछल गया. मॉर्गन स्टेनली, गोल्डमैन सॉक्स और यूनाइटेड हेल्थ समेत अन्य कंपनियों की तिमाही नतीजे विश्लेषकों के अनुमान से ज्यादा अच्छे रहे. पिछले सप्ताह भारी उथल-पुथल के बाद प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में भी उछाल रहा.
एसएंडपी 500 सूचकांक 59.13 अंक यानी 2.1 फीसदी बढ़कर 2,809.92 अंक पर बंद हुआ. डाउ जोंस सूचकांक 547.87 अंक यानी 2.2 फीसदी चढ़कर 25,798.42 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार, नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 214.75 अंक यानी 2.9 फीसदी उछलकर 7,645.49 अंक पर पहुंच गया. रसेल 2000 सूचकांक 43.74 अंक यानी 2.8 फीसदी बढ़कर 1,596.84 अंक पर रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.