Good News: तेल कंपनियों ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कटौती की

नयी दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बुहस्पतिवार को कटौती की गयी. उत्पादन लागत के नीचे आने के कारण पिछले दो माह में पहली बार ये कमी की गयी है. सरकारी खुदरा दुकानदारों की ओर से जारी विज्ञप्ति में पेट्रोल के 21 पैसे और डीजल के 11 पैसे प्रति लीटर सस्ती होने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2018 4:12 PM

नयी दिल्ली : पेट्रोल और डीजल के मूल्य में बुहस्पतिवार को कटौती की गयी. उत्पादन लागत के नीचे आने के कारण पिछले दो माह में पहली बार ये कमी की गयी है.

सरकारी खुदरा दुकानदारों की ओर से जारी विज्ञप्ति में पेट्रोल के 21 पैसे और डीजल के 11 पैसे प्रति लीटर सस्ती होने की बात कही गयी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में गिरावट के बाद पहली बार मूल्यों में कटौती की गयी है.

दिल्ली में पेट्रोल अब 82.62 रुपये और डीजल 75.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल अब 88.08 रुपये और डीजल 79.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version