20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इन्फोसिस के खराब नतीजों से सेंसेक्स 464 अंक गिरा सेंसेक्स

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 464 अंक टूटकर 34,315.63 अंक पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी 150 अंक का नुकसान हुआ और यह 10,400 अंक के स्तर से नीचे आ गया. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) […]

मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और इन्फोसिस जैसी कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 464 अंक टूटकर 34,315.63 अंक पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी 150 अंक का नुकसान हुआ और यह 10,400 अंक के स्तर से नीचे आ गया. गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, दीवान हाउसिंग फाइनेंस, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन के शेयरों में बिकवाली का सिलसिला चलने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई.

ब्रोकरों ने कहा कि इन कंपनियों के शेयर नकदी चिंता में नीचे आये. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर कारोबार के दौरान सात फीसदी तक नीचे आने के बाद अंत में करीब पांच फीसदी के नुकसान से बंद हुआ. इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एनबीएफसी को नकदी का प्रवाह बढ़ाने को कई और कदम उठाने की घोषणा की है. मौजूदा त्योहारी सीजन में बिक्री का आंकड़ा कम रहने की चिंता से वाहन कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट रही. एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में कमजोर रुख के साथ 34,563.29 अंक पर खुला. इसके बाद यह 34,140.32 अंक तक और नीचे आया. हालांकि, बाद में चुनिंदा शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ. अंत में सेंसेक्स 463.95 अंक या 1.33 फीसदी के नुकसान से 34,315.63 अंक पर बंद हुआ. बुधवार को सेंसेक्स 382.90 अंक टूटा था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149.50 अंक या 1.43 फीसदी के नुकसान से 10,303.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,249.60 से 10,380.10 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें